UP Board 10th 12th Result 2019 details How to check:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा आयोज‍ित यूपी बोर्ड 2019 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का पर‍िणाम दोपहर 12:30 बजे के बाद जारी होगा। छात्रों को बेसब्री से परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। ऐसे में यहां जानें क‍ि कैसे आप स‍िंपल स्‍टेप्‍स में र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं। र‍िजल्‍ट देखने के ल‍िए छात्र दो वेबसाइट्स का सहारा ले सकते हैं। दोनों वेबसाइट्स पर छात्रों को अपनी जानकारी भरनी होगी और उसके बाद रिजल्‍ट ओपन हो जाएगा। 
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 5806922 छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 10वीं में कुल 31,95,603 विद्यार्थी जबकि 12वीं की परीक्षा में 26,11,319 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा इस बार 7 फरवरी से शुरू हुई थीं। इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट ने यूपी बोर्ड का र‍िजल्‍ट 27 अप्रैल को आने का दावा किया है। 
सबसे पहले छात्र UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर लॉगिन करें। उसके बाद होमपेज पर जाकर रिजल्ट वाली लिंक पर क्लिक करें। फ‍िर स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो खुलकर आएगा। अपना रोल नंबर तथा स्कूल कोड भर दें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा। 
इसके अलावा वेबसाइट upmsp.edu.in (official website of the Board) पर भी जाकर र‍िजल्‍ट देखा जा सकता है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद 10वीं और 12वीं के र‍िजल्‍ट की अलग अलग लिंक दिखाई देगी। आप अपनी कक्षा के रिजल्‍ट लिंक पर क्‍ल‍िक करें और अपना रोल नंबर तथा स्कूल कोड भरें। क्‍ल‍िक करने के बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा।
बता दें कि पिछले साल 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे। पिछले साल हाईस्कूल के 75.16 और इंटर के 72.43 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। अब यूपी बोर्ड 2019 के र‍िजल्‍ट को लेकर ऐसी जानकारी मिली है जो छात्रों के ल‍िए मददगार हो सकती है।
Share To:

Post A Comment: