सपा विधायक सुभाष पासी की सलाह पर उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर ने प्रदेश भर के सभी विधायकों से कोरोना से लड़ने के लिए 1-1 करोड़ देने की अपील की ! 



उत्तर प्रदेश , लखनऊ, गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा से सपा विधायक सुभाष पासी द्वारा प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की कवायद रंग लाई है। विधायक द्वारा बीते दिनों मुख्यमंत्री व विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर दिए गए सुझाव के बाद मुख्यमंत्री ने विधायक निधि के लिए एक मद पर 25 लाख रूपयों की सीमा को खत्म कर दिया है। इस बाध्यता को खत्म होने के बाद विधायक के सुझाव के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने सूबे के सभी विधायकों को कोरोना वायरस जेसी महामारी संबंधी व्यय के लिए एक-एक करोड़ रूपए विधायक निधि से आवंटित करने की अपील की है। इस आशय का पत्र शुक्रवार को जारी करते हुए विस अध्यक्ष ने सभी विधायकों से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड की स्थापना की गई है। इस फंड से सभी मेडिकल कॉलेज व जिलास्तरीय अस्पतालों को कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी उपकरणों से लैस बनाया जाएगा। जिसके बाद विधायकों ने अनुदान की शुरूआत कर दी है। गौरतलब है कि गाजीपुर के सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 वेंटिलेटर व अन्य आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विधायक सुभाष पासी ने बीते 26 मार्च को ही पहल करते हुए न सिर्फ विधायक निधि से एक करोड़ रूपए देने की घोषणा की, बल्कि विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए उन्हें सुझाव दिया कि प्रदेश भर के सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों को उच्चीकृत कराने के लिए विधायक निधि के प्रयोग की अपील की जाए। कहा कि अगर हर विधायक अपने क्षेत्र में निधि को स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए  खर्च करता है तो पूरा उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र में देश में शीर्ष पर होगा। जिसके आठवें दिन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित द्वारा सभी विधायकों को पत्र लिखकर उनकी विधायक निधि से 1-1 करोड़ रूपए कोविड केयर में देने की अपील की हे । सपा विधायक सुभाष पासी ने कहा कि अब निश्चय ही हम कोरोना को न सिर्फ पूरी तरह से हरा पाएंगे, बल्कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही देश की बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।
Share To:

Post A Comment: