पंजाब के पूर्व सैनिकों ने ऐलान किया है कि देश की शान के लिए जवान देश की रक्षा करता है और किसान देश को अनाज पैदा करके देता है और इसी वजह से देश में जय जवान जय किसान का नारा हमेशा ही गूंजता रहता है. पूर्व सैनिकों ने ऐलान किया है कि अगर किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो 26 जनवरी को पूरे देश के पूर्व सैनिक अपने मेडल राष्ट्रपति को वापस करेंगे.
करीब साढ़े तीन लाख पूर्व सैनिकों का समर्थन
पंजाब के करीब साढ़े तीन लाख रिटायर्ड पूर्व सैनिक भी किसान आंदोलन के समर्थन के लिए तैयार हैं. पूर्व कैप्टन गुलाब सिंह ने सेना में 30 साल नौकरी की और कैप्टन के पद से रिटायर होकर अपने गांव में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने देश के हर उस कोने में अपनी सेवा दी है जहां हालात बेहद मुश्किल होते हैं, अब गुलाब सिंह अपने साथियों समेत दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं.
गुलाब सिंह का कहना है कि हमारा किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है हम उसके साथ हैं. गुलाब सिंह कहते हैं कि एक गरीब किसान का बेटा ही फौज की नौकरी करता है. दूसरों को कोई जरूरत नहीं होती इसीलिए बॉर्डर पर हम रक्षा करते हैं और हमारे परिवार अपनी लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली बैठे हैं. हम उनके साथ खड़े हैं, अगर सरकार ने ये कानून वापस नहीं लिए तो हम आने वाली 26 जनवरी को अपने सेना मेडल वापस करेंगे और इसे लेकर पूरे देश के जो पूर्व सैनिक हैं उनकी एक मीटिंग हो चुकी है. हम अपने मेडल राष्ट्रपति को 26 जनवरी को वापस करेंगे.
हम सैनिक थे, अब किसान बन गए
मदन शर्मा ने 18 साल फौज की नौकरी की और हवलदार के पद से रिटायर हुए. उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी सेवा दी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम किसान हैं हम किसान के बेटे थे और उसके बाद हमने फौज की नौकरी की फिर हम जवान बने अब जब हम पूर्व सैनिक हो गए तो रिटायरमेंट के बाद हम दोबारा फिर से किसान बन गए. अब केंद्र सरकार किसानों का हक छीन रही है तो इसलिए हम एक साथ हैं. हम उनका साथ दे रहे हैं हमें हमारे पूर्व सैनिकों की ओर से आदेश मिले हैं. हम सब 26 जनवरी को अपने सेना मेडल सरकार को वापस करेंगे.
अवतार सिंह पूर्व सैनिकों के एक संगठन के सेकेट्ररी है. वो बताते हैं कि पंजाब में एक पिता किसान है और उसका बेटा जवान है जो सरहद पर रक्षा करता है तो दोनों का एक रिश्ता है और बेटा अपने पिता का साथ देता है और हम भी देते रहेंगे. और जो दिल्ली में संघर्ष चल रहा है वो बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ देश के कई अन्य राज्यों के पूर्व सैनिक भी अपने सेना मेडल राष्ट्रपति को 26 जनवरी पर किसानों के समर्थन में वापिस करने के लिए तैयार हैं.
पंजाब से लगातार किसानों के आंदोलन को भरपूर समर्थन मिल रहा है इससे पहले कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपने मेडल राष्ट्रपति को वापस करने के लिए दिल्ली जा चुके हैं. ऐसे में अब पूर्व सैनिकों के इस ऐलान से किसान आंदोलन को और भी समर्थन मिलने की उम्मीद है.
Post A Comment: