नई दिल्ली I भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज का आखिरी मैच आज कैनबरा में खेला जाना है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है और इस मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा, वहीं सीरीज पहले ही गंवा चुकी टीम इंडिया इस मैच में सम्मान बचाने उतरेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले दो मैचों खराब गेंदबाजी के चलते हारी। दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 370+ का लक्ष्य भारत के सामने रखा।

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच बुधवार 2 दिसंबर को कैनबरा मनुका ओवल ग्राउंड में खेला जााना है। 

किस समय शुरू होगा मैच?

भारतीय समय के मुताबिक मैच सुबह 9:10 बजे शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी LIV, एयरटेल टीवी और जीयो टीवी ऐप पर देख सकेंगे।

संभावित प्लेइंग XI

भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या/मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/टी नटराजन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड/डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

Share To:

Post A Comment: