पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर तनाव अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ था कि चीन ने अब अरुणाचल प्रदेश में भी घुसपैठ करना शुरु कर दिया है. हालांकि, इस बार चीन की पीएलए सेना को मुंह की खानी पड़ी है. 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प में भारतीय सेना की दृढ़ता के कारण चीन के 20 से ज्यादा सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. भारतीय सेना के भी आधा दर्जन सैनिक घायल हुए हैं. घटना के बाद भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सीमा पर शांति बहाल करने के लिए दोनों देशों के कमांडर्स के बीच फ्लैग-मीटिंग हुई है. 

जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर की रात को चीन के 300-400 सैनिकों ने लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल (एलएसी) ने तवांग सेक्टर के यांगसे में भारतीय सेना की कई लोकेशन पर एक साथ हमला किया. अपुष्ट खबरों में तो चीनी सैनिकों की संख्या 600 तक बताई गई है. हमले के दौरान चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी की. हालांकि, दोनों देशों की सेनाओं के बीच कोई फायरिंग नहीं हुई लेकिन हाथापाई जरूर हुई. सूत्रों की मानें तो चीनी सैनिक पूरी तैयारी से भारतीय सेना पर हमला करना आए थे लेकिन भारतीय सेना ने पीएलए सेना को एलएसी से खदेड़ दिया.

Share To:

Post A Comment: