दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में सामने आ जाएंगे. हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी की जीत की आशंका जता दी है. आज एमसीडी के नतीजे अगर आप के पक्ष में आते हैं तो पार्टी उसी कहानी को दोहराते दिखेगी जो उसने 9 साल पहले दिल्ली में दोहराई थी.
दरअसल, दिल्ली में शीला दिक्षित की सरकार साल 1998 से 2013 तक रही थी. शीला तीन बार लगातार मुख्यमंत्री बनीं. साल 2013 यानी उनकी सराकर बनने के 15 साल बाद आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में उतरी और दिल्ली में शीला दिक्षत की सरकार को मात देकर सत्ता में कब्जा किया. 2013 के चुनावों में शीला दिक्षित समेत कई कांग्रेस के बड़े नेताओं की भी हार दर्ज हुई थी. वहीं, आज अगर एमसीडी चुनावों में केजरीवाल सरकार बाजी मारती है तो वो ठीक शीला दिक्षित की तरह 15 साल बाद बीजेपी पर ब्रेक लगा देगी.
फिर दोहराएगी वहीं कहानी...
भारतीय जनता पार्टी का एमसीडी पर 15 साल से कब्जा है और अब जो एग्जिट पोल सामने आया है वो आम आदमी पार्टी की जीत को दर्शाता है. एमसीडी के एग्जिट पोल के आंकड़े को देखें तो एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक आप को 149-171 सीटें, बीजेपी को 69-91 और कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 159 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 और कांग्रेस को महज 4 से 7 सीटें ही मिल रही हैं.
सभी 250 वार्ड पर चुनाव लड़ रही है AAP-बीजेपी
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने सभी 250 वार्डों में अपने कैंडिडेट उतारे हैं. कांग्रेस ने 247 वार्डों में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. बीएसपी ने 132, एनसीपी ने 26, जदयू ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है.


Post A Comment: