Mumbai G-20 Event: भारत ने एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभाली है. इसी कड़ी में इस हफ्ते तीन दिवसीय शिखर सम्मलेन के लिए जी-20 देशों के प्रतिनिधि मुंबई आए हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत ने शानदार तैयारियां की हैं. वहीं, एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. 

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रशासन और सरकार ने शहर के कुछ गरीब इलाकों को चादरों से कवर कर दिया है. इन इलाकों को इस तरह से ढक दिया गया है कि सड़क पर निकलने के दौरान इन पर किसी की नजर भी ना पड़े. यहां के निवासियों ने एनडीटीवी को बताया कि शहर को सुंदर बनाने के लिए रातोंरात उनकी बस्तियों को चादरों से कवर कर दिया गया है.

'कुछ खास मेहमान आ रहे हैं'

एक निवासी ने बताया, "कुछ लोग पड़ोस की सफाई कर रहे थे रात में, उन्होंने ये पर्दे लगा दिए. हमें उनके बारे में सुबह ही पता चला. उन्होंने कहा कि कुछ खास मेहमान आ रहे हैं." उसने कहा कि जो लोग सफाई करने आते हैं, वे केवल सड़कों के आसपास के इलाकों की सफाई करते है.

Share To:

Post A Comment: