सीएम शिंदे ने प्रदर्शनकारी किसानों की समस्या पर 15 दिन में समाधान का दिया आश्वासन, बातचीत को लेकर दिया ये जवाब
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंत्रालय के अंदर किसान जमीन के उचित मुआवजे के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनाकारी किसानों से राज्य मंत्री दादाजी भुसे ने बातचीत की है. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले कुछ किसानों को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन भेज दिया है. इस प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
सीएम शिंदे मीडिया से कहा कि, ''मैंने आज किसानों को यहां बुलाया था. उनकी (राज्य मंत्री) दादा भुसे के साथ बैठक हुई है.' उन्होंने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा, '15 दिन में उनकी समस्याओं की समीक्षा कर समाधान निकाला जाएगा.'
Post A Comment: