महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने 'अविश्वास प्रस्ताव' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के कार्यों की भी तारीफ की है.
मणिपुर के मुद्दे पर इस वक्त लोकसभा में चर्चा हो रही है. विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे. अमित शाह का भाषण काफी लोकप्रिय है. साथ ही इन सबका असर राज्य में भी देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर अपनी पोल खोल ली है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया ट्वीट
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, देशभर में विश्वास खो चुकी विपक्षी पार्टी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. दरअसल, इस प्रस्ताव पर चर्चा कराकर विपक्ष खुद को 'कंगाल' बना रहा है. देश की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में विकास और सुधारों की शुरुआत की है. इसलिए विरोधियों का सीना खौफ से भरा हुआ है. कांग्रेस के 55-60 वर्षों में जितना विकास नहीं हुआ था, उससे अधिक विकास पिछले 9 वर्षों में हुआ है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व को दुनिया भर में मिल रही पहचान को देखकर विपक्ष बौखला गया है.
सीएम शिंदे ने विपक्ष पर बोला हमला
ट्विट में आगे कहा, 'देश की जनता ने विपक्ष पर बार-बार अविश्वास किया है. 2014 और 2019 में आम नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गहरा विश्वास दिखाया. इसमें किसी के मन में कोई संदेह नहीं है कि साल 2024 में इसमें बढ़ोतरी होगी. भारत के नागरिक अब केवल सर्वांगीण प्रगति और आर्थिक विकास चाहते हैं. विरोधियों द्वारा एक-दूसरे का हाथ पकड़कर एकता की घोषणा करना और एक-दूसरे को पटखनी देने का मौका तलाशना अब पुरानी बात हो गई है. पिछले दो दिनों से पूरा देश देख रहा है कि वे अविश्वास प्रस्ताव का सामना कैसे करते हैं. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस चर्चा के बाद प्रधानमंत्री और एनडीए के घटक दलों की स्थिति मजबूत होगी.'
Post A Comment: