देशभर में लोकसभा चुनावों के मतदानों की गिनती जारी है. इस बार किसकी सरकार बनेगी इसका खुलासा आज हो जाएगा. ताजा रुझानों में एनडीए और "इंडिया" गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दो दिन पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों पर तंज कसते हुए उसे शेयर बाजार की दलाली बताया है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल "एक्स" पर ट्वीट कर कहा कि "एक बात तो साफ हो गई की कि EXIT Poll शेयर बाजार की दलाली के लिए किया गया था." वहीं एक दूसरे ट्वीट में आप नेता ने लिखा कि "कई सीटों पर बीजेपी और NDA के घटकदल मामूली अंतर से आगे हैं. मतगणना अत्यंत निर्णायक है, INDIA गठबंधन के सभी प्रत्याशी, उनके एजेंट और समर्थक मतगणना केंद्रों पर एक-एक वोटों की गिनती तक डटे रहें."
Post A Comment: