आसिम रियाज खतरों के खिलाड़ी से हुए बाहर!
दरअसल ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 14वें सीजन में रोहित शेट्टी के साथ तीखी बहस के बाद आसिम रियाज को शो छोड़ने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन के एक इनसाइडर सूत्र ने बताया है, “आसिम के एक स्टंट में हारने के बाद, उनके और होस्ट रोहित शेट्टी के बीच काफी बहस हुई, जिसके कारण उन्हें बाहर कर दिया गया. आसिम को फौरन रियलिटी शो छोड़ने के लिए कहा गया है.” हालांकि इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे थे आसिम रियाज
बता दें कि आसिम रियाज बिग बॉस 13 में नजर आए थे. इस शो के दौरान दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से पहले दोस्ती और फिर खूब झगड़ों के साथ आसिम ने सुर्खियां बटोरी थी. आसिम बिग बॉस 13 में फर्स्ट रन अप रहे थे जबकि सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर रहे थे. वहीं बिग बॉस 13 के बाद अब आसिम खतरों के खिलाड़ी 14 से टीवी पर कमबैक करने जा रहे थे.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के ये हैं कंटेस्टेंट
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी के इस सीज़न में शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा श्रॉफ, निमरित कौर अहलूवालिया, अदिति शर्मा, बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, नियति फतनानी, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा और अनुपमा फेम आशीष मेहरोत्रा सहित कई सितारे शामिल हैं.
कब होगा खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का प्रीमियर
फिलहाल ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14’ की शूटिंग जोरों पर है. 12 कंटेस्टेंट शो में खतरों से खेलते हुए नजर आएंगें. बता दें कि जून के पूरे महीने इस शो की शूटिंग जारी रहेगी और जुलाई के दूसरे हफ्ते में मोस्ट अवेटेड प्रीमियर होगा.
Post A Comment: