एनईईटी पेपर लीक गांड का मास्टरमाइंड अमित आनंद पुलिस गिरफ्त में है. उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया है कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हुआ था. इसके अलावा वह कई और पेपर भी लीक करा चुका है.
अमित आनंद ने ये भी बताया है कि एक क्वेश्चन पेपर के लिए 30-32 लाख रुपये में डील हुई थी. पुलिस को उसके घर से कुछ पेपर और आंसर शीट जली हुई हालत में मिली. अमित ने पूछताछ में कई और अहम जानकारियां दी हैं. आइए हम आपको बताते हैं इस पूरे मामले में 5 मई से लेकर 18 जून तक क्या-क्या हुआ.
जानिए मामले में कब क्या हुआ
- 5 मई 2024 - नीट परीक्षा का आयोजन
- 6 मई 2024 - NTA का नोटिस, पेपर लीक नहीं हुआ.
- 8 मई 2024 - पेपर लीक करने के आरोप में बिहार, राजस्थान और दिल्ली से कई गिरफ्तार हुए.
- 17 मई 2024 - सुप्रीम कोर्ट में नीट एग्जाम के रिजल्ट रोकने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने नतीजों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
- 1 जून 2024 - पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका डाली गई.
- 4 जून 2024 - एनटीए ने 4 जून को नीट का रिजल्ट घोषित किया. 67 छात्रों ने नंबर-1 की रैंक हासिल की.
- 8 जून 2024 - पहली बार 67 बच्चों के नंबर-1 पर आने के बाद एक निजी कोचिंग सेंटर ने इस पर सवाल उठाए.
- 9 जून 2024 - NTA की तरफ से दिए गए ग्रेस मार्क के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ममें एक याचिका दायर की गई.
- 11 जून 2024 - सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 8 जुलाई तक के लिए टाली.
- 13 जून 2024 - 1563 छात्रों के री-एग्जाम का एलान किया गया.
- 16 जून 2024 - दो आरोपियों ने पेपर लीक करने को लेकर अपना गुनाह कबूला और सारी जानकारी दी.
- 16 जून 2024 - शिक्षा मंत्री ने माना कि नीट पेपर के आयोजन में गड़बड़ी हुई है.
- 18 जून 2024 - बिहार में पेपर लीक पर मंत्री का कनेक्शन सामने आया.
- 18 जून 2024 - इस मामले में NTA की लापरवाही को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे जमकर फटकार लगाई.
- 18 जून 2024 - अब तक इस मामले में 18 गिरफ्तार हो चुके हैं. इसमें से 13 आरोपी बिहार से तो 5 आरोपी गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार हुए हैं.
क्या है मंत्री और तेजस्वी कनेक्शन
इस मामले में अचानक मंत्री और तेजस्वी का नाम सामने आने से हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर इनका इस केस से क्या कनेक्शन है. दरअसल, सिकंदर कुमार के लिए पथ निर्माण विभाग कमरा बुक कराया गया था. बताया जा रहा है कि तेजस्वी के पीए ने एनएचआई के गेस्ट हाऊस में सिकंदर कुमार के लिए यह कमरा बुक कराया था. कहा तो ये भी जा रहा है कि सिकंदर रांची की जेल में लालू यादव की सेवा किया करता था.
Post A Comment: