Home
जनसमस्या
ब्रैकिंग:ग्रामीणों ने किया सडक जाम लगातार 6 घंटे तक
नवीन कुमार वर्मा/समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर दरभंगा पथ के बिरसिंहपुर चौक पर ग्रामीणों ने लगातार छह घंटे तक रोड को जाम किया ग्रामीणों की मांग थी कि कई दशक से रोड नहीं बनाया गया है ग्रामीण काफी आक्रोश में थे काफी समय के बाद समस्तीपुर से अनुमंडलाधिकारी सदर डीएसपी तनवीर अहमद कल्याणपुर थाना प्रभारी इत्यादि गणमान्य लोगों के पहुंचने पर काफी समझाने बुझाने के बाद उनको आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द रोड को बनवा दिया जाएगा तब जाकर ग्रामीणों ने रोड पर जाम को छुड़वाया।
Back To Top
Post A Comment: