एंटी भू माफिया टीम शाहपुर पहुँची
आरोपियों द्वारा कब्जाई भूमि कुर्क कर ग्राम पंचायत को सौंपी

उपजिलाधिकारी सीओ सिटी की मौजूदगी में कब्ज़ा वाली भूमि पर लगाई गई झंडियां

कंचौसी

शाहपुर हत्या कांड के 18 वे दिन  आज उपजिलाधिकारी औरैया सीओ सदर के नेतृत्व में चकबंदी व् तहसील की राजस्व टीम ने जाकर आरोपियों के कब्जे से भूमि नाप जोख कराकर ग्राम पंचायत को सौप दी

शाहपुर गाँव में 20 जनवरी दिन शनिवार को नाली में कुंठी लगाने पर विवाद हुआ था जिसमे प्रबल की धार धार हथियारो से  हत्या कर दी गयी थी

आज शाम के समय एंटी भू माफिया टीम ने 7.98एकड़ भूमि में आरोपियों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्ज़ा था एस डीएम राजेंद्र कुमार सीओ सदर वंदना सिंह एस ओ दिवियापुर व् चकबंदी अधिकारियों ने करीब 4 एकड़ भूमि पर उगी फसल पर कब्ज़ा की गयी भूमि पर झंडियां लगवाकर ग्रामपंचायत को सौप दी
कब्जे की भूमि पर करीब एक सप्ताह से पैमाइश की जा रही थी
उपजिलाधिकारी ने ग्रामप्रधान  कंचौसी निर्मला तिवारी को विवादित जगह पर नाला बनाने के भी निर्देश दिया पीड़ित परिवारी जनो ने एस डीएम को बताया कि जिस जगह को लेकर झगड़ा हुआ था उसका निस्तारण करे पीड़ितों की गुहार पर सड़क से लेकर तालाब तक जल निकासी के लिए नाला बनाने के निर्देश दिए

उधर ग्रामीणों ने आरोपियों द्वारा शमशान की भूमि पर कब्ज़ा हटवाने की मॉन्ग की

इस संबध में उपजिलाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि आज जमीन सहित फसल कुर्क की गयी चकबंदी प्रक्रिया में हाईकोर्ट से स्टे है
चकबंदी टीम व् राजस्व टीम के द्वारा पैमाइश कर  फसल कुर्क कर प्रधान के सुपुर्द की गयी है
बाद में फसल पकने पर किसी अधिकारी की मौजूदगी में फसल कटान के बाद नीलामी से जो ली गयी धनराशि आयेगी उसे ग्रामपंचायत निधि में जमा किया जाएगा
एंटी भू माफिया टीम में सहायक चकबंदी अधिकारी रामशेष तिवारी क्षेत्रीय लेखपाल छाया शर्मा लेखपाल मौहम्मद रिजवान शिव सिंह विनोद सिंह  क़ानून गो रामस्वरूप व् थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह पुलिस बल मौजूद रहा
Share To:

Post A Comment: