हरदोई - योगी सरकार में भ्रष्टाचार बंद होना बहुत मुश्किल बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाते समय बैंक में लगे दलाल व बैंक मित्र किसानों से 10 से 15 पर्सेंट कमीशन लेते हैं बगैर कमीशन क्रेडिट कार्ड नहीं बनाते हैं गरीब किसान छोटे से छोटे काम के लिए चक्कर काटता रहता है परंतु अधिकारी व कर्मचारी बगैर कमीशन काम नहीं करते हैं और बहाना बता कर टरका देते हैं किसान बेचारा परेशान हो जाता है फिर मजबूरी में कमीशन देकर काम करवाना पड़ता है एक मामला मुद्रा योजना का हमारे सामने आया आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा फतिया पुर हरदोई रामाधार PC( बैंक मित्र) ने अशोक कुमार को मुद्रा योजना के तहत ₹50000 मुद्रा लोन लिया बाहर खड़े बैंक मित्र रामाधार ने कमीशन के ₹6000 अशोक से मांगने लगे ना देने पर हाथापाई करने लगे और अशोक की जेब से पैसे निकाल लिए और बैंक मित्र रामाधार ने कहा कि मैं यह पैसा बैंक मैनेजर बबलू यादव दोनों लोग आधा-आधा लेंगे और अशोक को धमकी देते हुए कहा करना है तो कर लेना हम कमीशन पर मुद्रा योजना के रुपए निकलवाते हैं उसमें बैंक मैनेजर और हम दोनों लोग बंदर बांट करते हैं
राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
Post A Comment: