लखनऊ: आज यूपी कैबिनेट मीटिंग में 15 प्रस्ताव पास हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की  कैबिनेट बैठक में  माटी कला बोर्ड का गठन होगा, प्लास्टिक बैन के बाद बोर्ड की जरूरत, शासन से नामित प्रतिनिधि अध्यक्ष होगा, कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम में संशोधन किया, सिघाड़ा पर मंडी शुल्क और सेस को समाप्त किया गया, गाजियाबाद में संयुक्त स्कूल बनेगा, दिव्यांग बच्चों के साथ सामान्य छात्र भी पढ़ेंगे, प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड स्कूल बना रहा, गाजियाबाद में निर्माणाधीन स्कूल के पुनरीक्षित लागत को मंजूरी, प्राइवेट सेक्टर में औद्योगिक पार्कों के निर्माण को मंजूरी, औद्योगिक नीति में संशोधन किया जाएगा, ‘निजी क्षेत्रों को औद्योगिक पार्क को रियायत दी गई है, पीएम आवास योजना को जमीन उपलब्ध कराने को मंजूरी, फ्री सरकारी जमीन को उपलब्ध कराने को मंजूरी मिली, 9 फ्लोर तक आवास बनाने को भी मंजूरी मिली, फ्रीडम फाइटर और परिजनों को मिलने वाली राशि बढ़ी, 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार देने को मंजूरी मिली, 34वीं PAC में सेनानायक आवास के संबंध में प्रस्ताव पास, 300 व्यक्तियों की क्षमता का हाल भी बनाने को मंजूरी, गोरखपुर के पीपीगंज के ब्लाक बनाने को निरस्त किया, भरोदिया को नया ब्लाक बनाये जाने को मंजूरी मिली, राजकीय बालक एवं बालिका इंटर कॉलेज में इंटर क्लास में कंप्यूटर क्लासेस के लिए प्रवक्ता पद के सृजन हेतु, 788 राजकीय बालक एवं बालिका इंटर कॉलेज में से प्रथम चरण में प्रदेश मुख्यालय में 61 राजकीय इंटर कॉलेज तथा 69 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कंप्यूटर प्रवक्ता पद के लिए प्रस्ताव हुआ पास हुआ, परिवहन में 587 मृतक आश्रितों की नियुक्ति का प्रस्ताव पास, परिवहन कर्मियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।

आज की सत्ता लखनऊ
Share To:

Post A Comment: