आज की सत्ता की बड़ी खबर
थाने में पुलिस वाले कहते हैं
इन्दौर7जुलाई..…गायत्री के पिता पहले दिन जब थाने गए उन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि अभी हमारे पास महिला पुलिस नहीं है बाद में आना ऐसे ही तीन दिन तक चक्कर कटवाते रहे अंत मे छात्रा ने आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई
पुलिस ने छात्रा के परिजनों पर खूब  लाठियां बरसाई
छात्रा गायत्री जाट को पुलिस न्याय तो नहीं दिला सकी और न ही उसकी चिंता की लेकिन उसकी मौत से नाराज परिजन और प्रजापत नगर के रहवासियों पर गुरुवार रात को जमकर लाठीचार्ज कर दिया।और द्वारिका पुरी थाने पर कोई भी फरियादी जाता है तो उसे यह कहकर भगा दिया जाता है कि यह पुलिस का काम नहीं है सीधे आप कोर्ट जाइये।
परिजनों और रहवासियों का कहना है कि द्वारिका पुरी थाने की पुलिस को भी इसकी सजा मिलनी चाहिये और उसके ब्यवहार में परिवर्तन कराया जाए ताकि आगे कोई भी बहन बेटी मजबूर होकर ऐसा कदम नहीं उठाए।
स्टेट ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
राजू मौर्य
रिपोर्टर
अखिलेश मौर्य
आज की सत्ता
इन्दौर
Share To:

Post A Comment: