आज की सत्ता शाहजहांपुर : आज जलालाबाद नगर पालिका परिषद ने बगैर किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण अभियान काकोरी शहीद इंटर कालेज गेट के आसपास तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें गरीबों को खोखे हटाने का कोई  मौका नहीं दिया गया और बगैर  सूचना के आज नगर पालिका के  अधिकारी जेसीबी लेकर आए और लोगों के खोके दुकानों तोड़ कर फेंकना शुरु कर दिया गरीब खोको बालों का कहना है कि हम लोग जैसे तैसे गुजर करके अपने बच्चों का पेट पाल रहे थे हम गरीब लोगों की रोजी रोटी भी छीन ली वही पर लगभग चौराहे से कुछ दूरी पर एक महिला गंगा देवी छपर और टीन डालकर गुजर बसर कर रही थी जबकि आज नगर पालिका के अधिकारियों  ने आकर  महिला की टीन और छपर को जेसीबी से हटा दिया कमाल की बात यह है की महिला अपने मायके मे थी जब उसका सामान और घर तोड़ दिया गया तो किसी ने महिला को  सूचना दी तब महिला उसका कहना है हमे सूचना अगर होती तो हम खुद अपना सामान हटा लेते हम मायके से आए तब देखा  घर में माल जेवर रुपया पैसा भी रखा हुआ था जो नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा लूट लिया गया है। हमने जब ईओ नगर पालिका से कहा लेकिन उन्होंने हमारी बात नही सुनी।

ईओ जलालाबाद डीएस वर्मा का कहना है कि महिला जो आरोप लगा रही है वह गलत है नगर पालिका के द्वारा पहले ही नोटिस भी दिया जा चुका है और अलाउंस मेंट भी कराया जा चुका है मगर किसी ने रोड से अतिक्रमण नहीं हटाया तब आज नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है।

ब्यूरो जलालाबाद - वीर प्रताप सिंह कुशवाहा

Share To:

Post A Comment: