अमेठी (बहादुरपुर) धन-धान्य से भरी धरा हो, ऐसी सृष्टि मिलकर बनाएं, आओ हम सब मिलकर ढेरों पेड़ लगाएं..कुछ ऐसी ही कविताओं के जरिए बच्चों ने वृक्षारोपण के जरिए प्रकृति की रक्षा का आह्वान किया। बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय माडल स्कूल में शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा बड़ी धूम-धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई। इसमें बच्चों ने पर्यावरण पर कविताओं के जरिए अपने विचार रखे। इसके बाद सभी ने वृक्ष रक्षा का संकल्प लिया। नवीं कक्षा के बच्चों को फूलों व् वृक्षों की पहचान कराई गई। ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों ने पीपल के पौधे लगाकर इन्हे गोद लिया। गोद लिए गए पौधों की देखभाल की भी जिम्मेदारी बच्चों ने उठाई। विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा तकरीबन 50 पौधे लगाए गए। स्कूल के प्रिंसिपल पप्पू सरोज ने कहा कि भयंकर आपदा प्राकृतिक असंतुलन का ही नतीजा है। इसलिए बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना ही इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर भारती ने किया।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
Share To:

Post A Comment: