बंडा /शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक और अपने सख्त पुलिस प्रशासन के दावे ठोक रही है वहीं दूसरी तरफ बन्डा पुलिस लगातार क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है ।
         उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा में कार्यभार संभालने वाले ऐसो तेजपाल सिंह के क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी, लूट, हत्या, रेप, बालू-मिट्टी खनन, ओवरलोड वाहन, कच्ची शराब, जमीनी विवाद, छेड़छाड़- घर में घुसकर मारपीट करना, जुंआ खेलना आदि घटनाएं चरम सीमा पर हैं । इनके चार्ज लेते ही भाँवी में गोली चली, उसके बाद उवरिया मर्डर केस, आलमपुर पिपरिया में हत्या कर शव जला देना और पुलिस को इसकी भनक तक न होना जबकि यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है । छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामलों में दोषी के पिता का नाम तक न मालूम होना, गौहत्या होना, होमगार्डों का 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक ओवरलोड वाहनों से वसूली करना, जुंआ खेलने वालों से अवैध वसूली करके उन्हें रातों-रात छोड़ देना, गैस बिक्री करने वालों से अवैध वसूली करना, गाँजा, भांग , डोडा की अवैध बिक्री होना , शाम होते ही होटलों में अवैध तरीके से शराब की बिक्री होना, होटलों में शराब पीना आदि मामलों से थाने में जमकर पैसा बरस रहा है । ढाका घनश्याम की रहने वाली सुनीता देवी का विवाद गांव के ही कुछ लोगों से हुआ था, जिसको लेकर उसने 23 तारीख को थाने में तहरीर दी थी , लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, उसके बाद उसने 26 तारीख को बन्डा एसओ तेजपाल सिंह को तहरीर दी फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई , बल्कि पुलिस ने दूसरी तरफ से तहरीर लेकर पीड़ित महिला पर ही एनसीआर दर्ज कर ली, और युवती को धमकाया की वह थाने में आये । आज जब युवती थाने में गई तो थानाध्यक्ष ने उसे डराया और कहा कि तुम सबको जेल में डाल दूंगा, और तहरीर बदलकर लाने को कहा , इस बात से पीड़िता बहुत डरी हुई है, अगर यही हाल रहा तो लोगों को न्याय कैसे और कहां से मिलेगा ?
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बंडा 🖋
Share To:

Post A Comment: