सिंगाही-खीरी-कस्बे की इलाहाबाद बैंक के कर्मियों को आधार कार्ड व केएसवाई जलाते समय देखा गया। इसकी सूचना पुलिस को कई सभासदों ने बैंक के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने में बैठाकर मामले का निस्तारण कर दिया। कस्बे के मेला मैदान स्थिति राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के रात करीब साढे आठ बजे इलाहाबाद बैंक के सहायक मैनेजर प्रदीप कुमार अपनी सफेद रंग की डस्डर कार से पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद एक उनके साथ आए एक बैंक कर्मी ने एक बोरी भर कागज निकाले और जला दिए यह वाकया आसपास लोगों ने देखा और कस्बे के कई सभासदों को सूचित किया। इसके बाद सभासदपति शिशिर गुप्ता, उमाकांत कटियार, जोगेंद्र शाक्य व गिरिजेश मौके पर पहुंच गए तो वह कार लेकर चले गए जिसके बाद सभासद पतियों ने आग बुझाकर देखा तो खाते में लगने वाले आधार कार्ड व केएसवाई की प्रमाणित प्रतियां जलाई गई थीं। इसकी सूचना शिशिर गुप्ता ने सिंगाही पुलिस को दी इस पर प्रभारी थाना अधिकारी शंखधर भट्ट ने मौके पर पहुंचकर जलने से बचे कागज अपने कब्जे में ले लिए।वहीं यह खबर शोशल मीडिया पर वायरल होने से कस्बे में आक्रोश फैल गया जिसके बाद गुरुवार को सुबह भारी संख्या में लोग बैंक पर पहुंच गए और सहायक मैनेजर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रभारी थाना अधिकारी ने दोनो पक्षों को थाने बुलाकर मामले को रफा-दफा करा दिया।

लखीमपुर खीरी ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल की रिपोर्ट...
Share To:

Post A Comment: