एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने लालगंज कोतवाली क्षेत्र के उतरागौरी गांव में मासूम के परिजनों से मुलाकात करके इंसाफ का भरोसा दिलाया है.उन्होंने कहा कि हत्यारों को कतई बख्शा नहीं जायेगा.रोडजाम करने पर अड़े ग्रामीणों ने एमएलसी दिनेश सिंह के आश्वासन पर भरोसा किया और मासूम का अंतिम संस्कार किया.आपको बता दें एक दिन पहले शनिवार को हुआ था मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या,मासूम के जनाजे में जिला पंचायत सदस्य गयासुद्दीन, डा.राजू समेत ग्रामीण मौजूद रहे.एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने मासूम बिटिया को अंतिम बिदाई दी.हजारों ग्रामीणों ने नम आंखों के साथ बिटिया को दफन किया.
नितेश चौधरी
पत्रकार रायबरेली
Post A Comment: