आज चाढ़क बिरादरी जम्मू कश्मीर की अपातकाल बैठक बिरादरी के प्रधान श्री राजीव चाढक जी की अध्यक्षता मे हुई जिसमे यह विचार विमर्श किया गया कि प्रधान चाढक बिरादरी द्धारा गठित कोर कमैटी असंवैधानिक रुप से कार्यरत होने के कारण इस कौर कमैटी को भंग कर नई कमैटी का गठन कर बिरादरी के चुनाव बिरादरी के संविधान के अनुसार करवाये जाए !
इस अवसर पर बोलते हुए बिरादरी के प्रधान श्री राजीव चाढक ने कहा कि कोर कमैटी का मुखिया बिरादरी का प्रधान होता है व संविधान मार्गदर्शक परन्तु कोर कमैटी दोनो को नजरअंदाज कर कोर कमैटी की वैठक व पत्रकार भार्ता का आयोजन किया है !
उन्होने कहा कि पिछली कार्यकारणी बैठक मे यह तय हुआ था कि चुनाव से पूर्व संविधान संशौधन किया जाएगा ताकि चुनाव सर्वसहमति के बजाए मतदान से करवाए जाए परन्तु कोर कमैटी ने संविधान की अवमानना करते हुए पत्रकार भार्ता का आयोजन कर चुनाव मतदान के माध्यम से चुनाव करवाए जाने घौषणा कर कार्यकारणी वैठक मे हुए निर्णय तोहिन की है !
 उन्होने कहा कि बिरादरी का संविधान सर्वोपरि है ऐसे मे संविधान की अवमानना करने वाली कोर कमैटी को आज दिनाकं सोमवार 9 जुलाई 2018 से भंग किया गया और नई कोर कमैटी का गठन कर उन्हे निर्देश दिए की अति शीध्र गाव स्तर पर शाखा गठित एवं मतदाता सूची त्यार कर समय पर चुनाव करवाये !

नव नियुक्त कोर कमैटी इस प्रकार है
 अधिवक्ता मोहिन्द्र सिहं चाढक, युवा इकाई प्रधान राकेश चाढक, ठा. बलवंत सिहं चाढक कडगाल,  ठा. अजित सिहं चाढक मीन, अध्यक्ष दाता देव सुखदेव सिहं चाढक, डा.कृष्ण सिहं चाढक मखनपुर, पवित्र सिहं चाढक सलैड, ठा.अतर सिहं चाढक पिण्डी, गार सिहं चाढक गण्डली, जसविर सिहं चाढक सैनिक कलोनि, स्वर्ण सिहं चाढक वस्सी एवं दर्वार सिहं चाढक सरोर.
Share To:

Post A Comment: