महज चार से पांच मिनट में तीन बदमाश बैंक से लाखों रुपए लूट ले गए। वो भी दिनदहाड़े। वापसी में भागते समय एक बदमाश बाइक से नीचे गिर गया तो दोनों से हवाई फायर करने लगा और साथियों के साथ भागने में सफल हो गया। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुुआ है। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले तो बदमाश आंखों से ओझल हो गए।
घटना राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के गांव डाबला की है। यहां बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तीन बदमाशों ने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा को लूटा है। घटना के बाद और बदमाशों द्वारा भागते समय हवाई फायर करने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
यह है पूरा घटनाक्रम
-गांव डाबला में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में दोपहर पौने एक बजे दो युवक आए।
-ये दोनों युवक वारदात को अंजाम देने वालों में शामिल थे। रैकी करने के लिए आए थे।
-इस दौरान बैंक में स्टाफ और ग्राहक कम ही थी। ऐसे में बदमाशों ने लूट की योजना बनाई।
-थोड़ी देर बाद सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश बैंक आए।
-तीनों के मुंह कपड़े से बंध हुए थे। तीनों की उम्र की करीब 20-25 के आस-पास है।
-बैंक में घुसते ही बदमाशों ने बैंक कैशियर से रुपए मांग थे। उसे उस पर बंदूक तानी तो वह डर गया।
-बदमाश महज चार मिनट में ही दो लाख 37 हजार रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए।
-बाइक पर बैठकर भागते समय बदमाशों का एक साथ नीचे गिर गया था।
-किसी के द्वारा पकड़े जाने के डर से उसने दोनों हाथों में देसी कट्टे से हवाई फायर किया और फिर वापस बाइक पर बैठ गया।
नीमकाथाना की तरफ भागे बदमाश
बाइक पर सवार होकर बदमाश नीमकाथाना की तरफ भागे हैं। हालांकि यह रास्ता आगे जाकर हरियाणा की तरफ भी निकल जाता है। ऐसे में आशंका की बदमाश नीमकाथाना की बजाय हरियाणा वाली रोड से निकल गए होंगे। बैंक लूट की सूचना मिलते ही पूरा इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा है।
बबलू सिंह यादव
आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर
Post A Comment: