जम्बू - कटरा 12 जुलाई (रोहित शर्मा)डेरा बाबा में आज बाल्देव सिंह पुत्र करतर सिंह जोकि गांव-तंद डेरा बाबा का ही रहने वाला है आयु 60 वर्ष को अपने घर पर अवैध शराब बनाने के दौरान (उपकरण) और अन्य बर्तनों के साथ गिरफ्तार किया गया । लगभग 2 लाख अवैध शराब और 5 लाख लहान भी उनके कब्जे से बरामद किए गए थे। केस एफआईआर संख्या 128/2018 यू / एस 48 (बी), (ई) उत्पाद शुल्क पंजीकृत किया गया है। आरोपी 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर है।
देसी शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति और उपकरण
Post A Comment: