कटरा 18 जुलाई (रोहित शर्मा) मंगलवार देर शाम को डिविजनल कमिश्नर जम्मू संजीव वर्मा ने स्पिरिचुअल ग्रोथ सेंटर में कटरा के वरिष्ठ नागरिकों व अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लोगों ने परेशानियों के बारे में डिविजनल कमिश्नर को बताया। रात लगभग दस बजे तक चली इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वही पत्रकारों से बात करते हुए डिविजनल कमिश्नर ने बताया की नगर में श्रद्धालुओं की सुख सुविधा में बढ़ोतरी के लिए कदम उठाए जाएंगे। और जो काम पिछले कुछ समय से रुके पड़े थे उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा जिसमें सैनिटेशन, सीवरेज, बिजली आदि कामो को लेकर, साथ ही नगर के विभिन्न मार्गो की मरम्मत जल्द करवाई जाएगी। उन्होंने बताया जल्द ही अगले पंद्रह दिनों के आसपास धनसर से लगभग सोलह लाख गैलन पानी नगर कटरा को मुहैया कराया जाएगा जिससे कि पानी की कमी को दूर किया जा सकेगा और कटरा के नजदीक हेलिपैंड के लिए जो जगह चुनी गई है उसका काम भी अंतिम मुकाम पर है और जल्द ही नया हेलीपैड बनने जा रहा है वही इस अवसर पर रियासी जिला आयुक्त प्रसन्ना कुमार स्वामी, एसएसपी रियासी ताहिर भट्ट, सीआरपीएफ के कमांडेंट, एसडीएम कटरा नीलम खजूरिया, तहसीलदार कटरा मोहित रैना, एएसपी कटरा नरेश सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर टूरिज्म उमेश शान, सीईओ केडीए, सीईओ मुंसिपल कमेटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में लोगों से बात सुनते हुए डिविजनल कमीशन व अन्य अधिकारी
Post A Comment: