सीकर राजस्थान
पाटन पुलिस ने दो मुजरिमों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है प्रकाश चंद पुत्र श्री रोशन उर्फ नत्थूराम जाति गुर्जर उम्र 38 निवासी दलपतपुरा थाना पाटन वह लाल चंद पुत्र श्री गोरीसर जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी टोडा गुजरार्न थाना प्रागपुरा जिला जयपुर को तलाश करने के बाद तफ्तीश करके गिरफ्तार किए गए ।मुजलिम घटना के बाद से फरार चल रहे थे जिनके कब्जे से एक देसी कट्टा वह घटना में काम ली गई जीत को जप्त किया गया है। प्रकाश ने अपने साला लालचंद को टोडा गुजरान से बुला कर उक्त घटना को कारित किया ।मुजलिमो से पूछताछ की जा रही है पाटन थाना अधिकारी ने बताया 8.7 .18 को परिवादी श्री जगराम पुत्र इंद्राज गुर्जर निवासी दलपतपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जीप में सवार होकर मेरे लड़के शेर सिंह को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर पैर पर गोली मारी लाठियों से मारपीट कर दी गई। दोनों मुजरिम गाड़ी में सवार होकर भाग गए ।पाटन पुलिस ने इनको हथियार सहित पकड़ लिया है
फोटो:डीआई जीप के साथ पकड़े गए मुजरिम
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
पाटन पुलिस ने दो मुजरिमों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है प्रकाश चंद पुत्र श्री रोशन उर्फ नत्थूराम जाति गुर्जर उम्र 38 निवासी दलपतपुरा थाना पाटन वह लाल चंद पुत्र श्री गोरीसर जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी टोडा गुजरार्न थाना प्रागपुरा जिला जयपुर को तलाश करने के बाद तफ्तीश करके गिरफ्तार किए गए ।मुजलिम घटना के बाद से फरार चल रहे थे जिनके कब्जे से एक देसी कट्टा वह घटना में काम ली गई जीत को जप्त किया गया है। प्रकाश ने अपने साला लालचंद को टोडा गुजरान से बुला कर उक्त घटना को कारित किया ।मुजलिमो से पूछताछ की जा रही है पाटन थाना अधिकारी ने बताया 8.7 .18 को परिवादी श्री जगराम पुत्र इंद्राज गुर्जर निवासी दलपतपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जीप में सवार होकर मेरे लड़के शेर सिंह को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर पैर पर गोली मारी लाठियों से मारपीट कर दी गई। दोनों मुजरिम गाड़ी में सवार होकर भाग गए ।पाटन पुलिस ने इनको हथियार सहित पकड़ लिया है
फोटो:डीआई जीप के साथ पकड़े गए मुजरिम
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
Post A Comment: