लखनऊ में यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र 23 अगस्त से शुरू होगा।
विधान परिषद का मानसून सत्र, राज्यपाल ने सत्र आहूत करने की सहमति दी
सरकार इस सत्र के दौरान वित्त वर्ष 2018-19 का अनुपूरक बजट भी लाएगी। अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने इसके लिए 7 अगस्त तक अनुपूरक बजट प्रस्ताव मांगे हैं। मानसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष जहां सत्ता पक्ष को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा तो वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्ष के हमलों पर करारा जवाब देने की कोशिश करेगा। योगी सरकार ने २०१८-१९ का बजट सत्र आठ फरवरी से आहूत किया था और इस सत्र का छह अप्रैल को सत्रावसान हुआ। मानसून सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावना है। भाजपा जहां लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है तो वहीं सपा, बसपा सरकार का जोरदार विरोध करेंगे। कुल मिलाकर मानसून सत्र हंगामेदार रहेगा।
ब्यूरो चीफ लखनऊ अनुज मौर्य के साथ रिपोटर एस मौर्य
Share To:

Post A Comment: