पाली, हरदोई ( अंकुश गुप्ता )। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के लिए जिला पूर्ति महकमा एक बार फिर मुसीबत का सबब बनने वाला है। हरदोई के डीएसओ कार्यालय का फरमान है कि पात्र गृहस्थी परिवार के प्रत्येक यूनिट के पुनः आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कराकर डीएसओ कार्यालय भेजें, जिससे पात्र गृहस्थी परिवारों में दर्ज यूनिट की पुष्टि हो सके।
सूत्रों के मुताबिक जिला पूर्ति कार्यालय से कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं,  कि वह अपने पात्र गृहस्थी परिवार के प्रत्येक यूनिट के आधार कार्ड प्रत्येक सूरत में 25 अगस्त तक जमा कराकर डीएसओ कार्यालय भेजें।  जिला पूर्ति कार्यालय के इस नए फरमान से कोटेदारों में तो नाराजगी है ही। पात्र गृहस्थी लाभार्थियों में भी भारी गुस्सा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ महीने पहले प्रत्येक यूनिट के आधार कार्ड कोटेदार द्वारा जमा कराकर जिला पूर्ति कार्यालय भेजे गए थे,  उस दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। परिवार के कई सदस्यों के आधार कार्ड नहीं बने थे। इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा थी, तो वही कुछ के आधार कार्ड में पता गलत दर्ज था। लिहाजा ऐसे लोगों को पहले तो आधार कार्ड को सही कराने में ही नाकों चने चबाने पड़ गए, उसके बाद फोटोकॉपी कराने और उन्हें कोटेदार के पास जमा करने में पसीने आ गए। इस प्रक्रिया से परेशान लोगों ने उस दौरान जिला पूर्ति महकमे को जमकर कोसा था। अभी कुछ ही महीने बीते थे कि जिला पूर्ति कार्यालय ने एक बार फिर नया फरमान जारी कर दिया। डीएसओ कार्यालय की ओर से कोटेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, कि 25 अगस्त तक पात्र गृहस्थी परिवार के प्रत्येक यूनिट के आधार कार्ड जमा हो जाने चाहिए। जिससे यूनिट के सत्यापन की पुष्टि हो सके। पाली नगर पंचायत के सभासद आकाश गुप्ता ने बताया कि जिला पूर्ति कार्यालय का यह तानाशाही फरमान है। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत जिलाधिकारी के साथ ही शासन को भी करेंगे। सभासद आकाश गुप्ता के मुताबिक जब एक बार सभी पात्र गृहस्थी परिवारों के यूनिट के आधार कार्ड जमा हो चुके हैं, तो यह दोबारा प्रक्रिया क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि डीएसओ की मनमानी के बारे में वह मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखेंगे। 

Share To:

Post A Comment: