कछौना (हरदोई) । कोतवाली कछौना परिसर में आगामी बकरीद, गणेश चतुर्थी व जन्माष्टमी के त्योहार में शांति और सुरक्षा को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता करते हुये सीओ बघौली ने लोगों से प्रेम व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की ।
                 






  हरदोई जिला प्रशासन आगामी त्योहार बकरीद, गणेश चतुर्थी व जन्माष्टमी के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटा है । आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाये जाने को लेकर थाना स्तर, अनुमंडल स्तर और जिला स्तर पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है । इसी क्रम में रविवार को जनपद हरदोई की कोतवाली कछौना में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने बैठक में आए हुए सभी गणमान्य लोगों से प्रशासन का सहयोग करते हुए आगामी त्योहारों को प्रेम, सौहार्द्र व शांति से मनाने की अपील की, उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की समस्या और संदिग्ध परिस्थितियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें । बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन ने कहा कि सभी त्योहार हमें आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश देते हैं। सभी त्योहारों को हम लोग मिल जुलकर मनाएं । उन्होंने उपस्थित गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की । क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों से अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निवेदन किया। जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को तफ्तीश करने में आसानी हो सके । इसके अलावा उन्होंने बकरीद के त्यौहार पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए । त्योहारों के दौरान कोई अफवाह ना फैले इसको लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील करते हुये बताया कि यदि कोई व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट से संबंधित पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी । पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, राकेश राय, एस के गौड़ सहित कोतवाली स्टाफ व नगर के गणमान्य नागरिक, ग्राम प्रधान, व्यापारी आदि उपस्थित रहे ।
Share To:

Post A Comment: