तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का 94 वर्ष की उम्र में मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। गौरतलब है कि लंबे समय से बीमार चल रहे करुणानिधि ब्लड प्रेशर लो होने और पेशाब की नली में संक्रमण की शिकायत के बाद पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के 49 सालों तक प्रमुख रहे एम. करुणानिधि अपने जीवन में एक बार भी चुनाव नहीं हारे थे। 1957 में पहली बार विधायक बने करुणानिधि ने 13 बार विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, 1969 में पहली बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने करुणानिधि ने 5 बार राज्य की कमान संभाली।
Post A Comment: