ब्यूरो रिपोर्ट भूपेंद्र सिंह फैजाबाद
 फैजाबाद के मवई विकासखंड के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय कसारी इस समय टापू बना हुआ था इस कारण विद्यालय में बच्चों को पानी में घुसकर जाना पड़ता था विद्यालय में पानी भरा होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया था प्रधानाध्यापक में न्यूज़ चैनल को बताया कि हर बरसात के पूर्व ही में इसकी सूचना ग्राम प्रधान व बी डी ओ महोदय को करता हूं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है चैनल के ब्यूरो चीफ ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने शीघ्र कारवाही का आश्वासन दिया जिसके फलस्वरुप सप्ताह भर के अंदर ही आज विद्यालय में मिटटी पटाई का कार्य शुरु हो गया जो वर्षों से नहीं हो पा रहा था तथा शीघ्र ही विद्यालय को बरसात के जल से निजात मिल जाएगा
Share To:

Post A Comment: