हरदोई - जिले में लगातार हो रही बारिश ने जिले के स्वच्छता  मिशन और जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. लोग जल भराव के कारण अपने घर छोड़ कर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. शहर हो या ग्रामीण इलाका जल निकासी न होने के कारण चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. स्कूलों में भी बच्चो को जल भराव की वजह से किताबें छोड़कर खुरपी पकड़नी पड़ रही  है.
   शहर में कम लेकिन देहात इलाको में शहर से सटे इलाकों का हाल बद से बदतर हो रहा है. शहर से जुड़े आशानगर इलाके में सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है  और रास्ते तालाब में तब्दील हो गए हैं. लोगों को घुटने और कमर भर पानी से होकर निकलना पड़ रहा है. राहगीर पानी में गिरते पड़ते निकल रहे हैं. तकरीबन ढाई हजार की आबादी  को जलभराव का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है. स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. सभी काम धंधे चौपट हो गए हैं. जिले की सबसे बड़ी और शहर से जुड़ी ग्राम सभा की यह हालत है. इसी से अन्य ग्राम सभाओं और नगरपालिकाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है.

रिपोर्ट राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
Share To:

Post A Comment: