शाहजहाँपुर : जलालाबाद तहसील क्षेत्र के ब्लाक अल्हागंज  की ग्राम पंचायत भरथौली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का बुरा हाल है। यहां पर राशन वितरण में लंबे समय से धांधली करने का आरोप कार्ड धारक ने लगाया  हैं। कार्ड धारक सतीस ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से डीएम से कोटेदार की जांच कराए जाने की मांग की है। डीएम को भेजी शिकायत मे  गांव भरथौली  निवासी सतीस पुत्र रामसरन ने बताया कि भरथौली के कोटेदार मिन्टू राशन वितरण मे धाधली कर रहे उनको प्रतेक यूनिट पर 1 किलो कम कई महीनों से दे रहे है। और कार्ड भी अपने पास रख लेते है और उसमें पूरा राशन चढा देते है। यहां तक की उनको कभी भी  मिट्टी का तेल भी नहीं मिला वो भी कार्ड पर चढा देते है। सतीस बताते है कि यह हाल कोटेदार पूरे गांव के साथ करते है। प्रतेक यूनिट पर 1 किलो कम राशन पूरे गांव को देते है। पूरा राशन मांगने पर गांव बालो को भगा देते है। उनका कहना है कि उन्होनें कई बार कोटेदार को समझाया कि यह हम लोगो कि अमानत है जो सरकार ने कोटेदार के माध्यम से भेजी है इसे चोरी न करो।  इसके बाद भी कोटेदार की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया है। जबकि गांव की गरीब जनता को राशन देने के लिए नियमानुसार दुकान खुलना चाहिए। लेकिन यहां पर कोटेदार की मनमानी का यह आलम है कि केवल एक दिन ही राशन वितरित करने के बाद दुकान बंद हो जाती है। ऐसे में बहुत राशन कार्ड धारक राशन नहीं ले पाते हैं। कई बार कोटेदार राशन न लेने के बाद भी जबरन कार्ड पर इंट्री कर देते हैं। सतीस का कहना है कि कोटेदार की और से घटतौली किए जाने पर  कई महीनों से लगाम नहीं लग पा रहा है। सतीस ने
जिलाधिकारी को शिकायत भेजकर कोटेदार की जांच कराए जाने और वितरण प्रणाली में सुधार कराए जाने की मांग की है।
Share To:

Post A Comment: