गोण्डा: वजीरगंज बाजार से लेकर महादेवा अर्द्ध तक की बिजली आपूर्ति पिछले तीन दिनो से ठप है, लेकिन बिजली विभाग का कोई कर्मचारी बिजली दुरूस्त करने की तो दूर की बात कोई झांकने तक नही आया की मामला क्या है, बताया जा रहा है कि जब नवाबगंज के जे० ई० जिनका की ये नम्बर है 9415901523 इस नम्बर पर फोन किया जाता है तो बहाना बना कर बात को टाल देता है, जब कई बार लोगो के द्वारा इसी नम्बर पर फोन किया गया तो अब आज दिनाँक 05/08/2018 को जे० ई० साहब ने फोन ही बन्द कर लिया|
बिजली विभाग की इस लापरवाही से लोगो को इस बारिश मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है|
आज की सत्ता वजीरगंज से विवेक पाण्डेय की रिपोट
Post A Comment: