उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी नालों तथा राप्ती नदी ने बाढ़ का कहर बरपाना शुरु कर दिया है। ललिया थाना क्षेत्र में शिवानगर धनघटा के पास सवारियों से भरी बस बाढ़ के पानी में बह गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह सभी 45 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया।
राप्ती नदी भी लाल निशान से 11 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरना शुरु हो गया है। डीएम ने प्रभावी क्षेत्रों का दौरा कर राहत व बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।


Post A Comment: