बड़ी खबर लखनऊ से- 15 अगस्त से उत्तप्रदेश के तीन कऱोड गाड़ी मालिको के लिए अच्छी खबर है आप को 15 अगस्त से गाड़ी के पेपर साथ लेकर चलने की जरूरत नही होगी अब इन कागजातों  की मोबाइल पर फोटो दिखाने से भी काम चल सकता है कागज़ो को आप को डिज़िटल लॉकर एप  या फिर एम परिवहन एप पर रखना होगा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परिवहन विभाग प्रदेश वासियों दोहरी सौगात देने जा रहा है विभाग के अफ़्सर बताते हैं कि भारत सरकार जनता को राहत देने के लिए कई नए नियमों में बदलाव किया इन मामलों को लेकर सरकारी बजट भी जारी कर दिया गया हैं बजट के अनुसार प्रदेश सरकार 15 अगस्त तक शासन देश  जारी कर दिया जिससे बड़ी संख्या में गाड़ी मालिको को राहत मिलेगी अक्सर लोग कागज़ भीगने और गुम होने के डर से गाड़ी के दस्तावेज लेकर नही चलते थे सडक़ परिवहन समय समय पर गाड़ी मालिको को राहत देने के लिए नियम में बदलाव इसी क्रम में बीते 12जुलाई को सरकारी बजट जारी किया गया था इस क्रम नई व्यवस्था लागू करने को तैयार है ।
रिपोर्टर
एस मौर्य
आज की सत्ता
लखनऊ
Share To:

Post A Comment: