लखनऊ 7 अगस्त-सी एम योगी जी ने 12 घंटे में पूरे प्रदेश के आश्रय ग्रह की रिपोर्ट मांगी देवरिया में नारी संरक्षण ग्रह से बच्चीयों के गायब होने का मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कड़ा रुख अपनाया है उन्हों ने 12 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी आश्रय ग्रहो की विस्तार से रिपोर्ट मांगी हैं यू पी सरकार के प्रवक्ता ने सोमवर को बताया की मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधकारियों को तत्काल अपने अपने जनपद में महिला सरक्षण ग्रह ओर बाल सरक्षण ग्रह का निरीक्षण कर 12 घंटे में शासन को रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिया गया है इन का अनुपालन न करने वालो के खिलाफ करवाई की जाए गी मुख्यमंत्री ने 3 अगस्त 2018 को सभी जिला अधिकारियों को बाल एव महिला सरक्षण ग्रहो को विस्तार से निरीक्षण के निर्देश दिए गये मुख्यमंत्री ने पूरे मामले के जांच के लिए ऊपर मुख्य सचिव महिला कल्याण रेणुका कुमार और ए डी जी महिला हेल्पलाइन अंजू गुप्ता के नेतत्व में एक जांच कमेटी गठित कर दी साथ उन्हें तुरन्त राजकीय हवाई जहाज से देवररिया भेज दिया गया कमेटी को आदेश दिए गये यह कमेटी को तत्तकाल मोके पर जा कर जांच मुख्यमंत्री ने कमेटी को मंगलवार को रिपोर्ट देने का निर्देश दिए है।।
रिपोर्ट
एस मौर्या
आज की सत्ता
लखनऊ उ प्र
Post A Comment: