शाहजहांपुर : जलालाबाद शाहजहाँपुर रोड पर कोतवाली कांट के गांव जमुनिया के पास एक वाहन ने कांवड़िये को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कांवड़ ले जा रहा 8 बर्षीय बालक घायल हो गया। सूचना पर 100 डायल पुलिस ने गाड़ी चालक को मय गाड़ी के पकड़कर थाने ले गई। मिली जानकारी के अनुसार गढ़िया रंगीन निवासी सुखबीर अपने 8 साल के बेटे सुरजीत के साथ फर्रुखाबाद के रामगंगाघाट से जल भरकर गोला गोकर्णनाथ को कांवड़ चढ़ाने जा रहा था। इसी बीच कांट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास आराम करने लगा। इसी बीच जलालाबाद की ओर से आ रही तेज रफ़्तार गाड़ी ने सुरजीत के टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने घायल का उपचार कराया। तथा चालक को मय गाड़ी के कांट थाने लेकर गई।
शाहजहांपुर : जलालाबाद शाहजहाँपुर रोड पर कोतवाली कांट के गांव जमुनिया के पास एक वाहन ने कांवड़िये को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कांवड़ ले जा रहा 8 बर्षीय बालक घायल हो गया। सूचना पर 100 डायल पुलिस ने गाड़ी चालक को मय गाड़ी के पकड़कर थाने ले गई। मिली जानकारी के अनुसार गढ़िया रंगीन निवासी सुखबीर अपने 8 साल के बेटे सुरजीत के साथ फर्रुखाबाद के रामगंगाघाट से जल भरकर गोला गोकर्णनाथ को कांवड़ चढ़ाने जा रहा था। इसी बीच कांट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास आराम करने लगा। इसी बीच जलालाबाद की ओर से आ रही तेज रफ़्तार गाड़ी ने सुरजीत के टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने घायल का उपचार कराया। तथा चालक को मय गाड़ी के कांट थाने लेकर गई।
Post A Comment: