लखनऊ - एक बच्ची की जान लेने के बाद लापरवाह प्रशाशन की खुली नींद, पुराने लखनऊ में जर्जर मकानों में रह रहे लोगो को अब दिया जा रहा है नोटिस ज़िला प्रशाशन की तरफ से शुरू हुई खाना पूर्ति की कार्यवाई, जर्जर मकानों के मालिकों को मकान खाली करने का दिया जा रहा है नोटिस।
लखनऊ के मकानों और इमारतों की खराब गुणवत्ता और जर्जर हालत जिसमें लगातार तकरीबन रोज ही इमारत या मकान गिरने की खबरें आ रही हैं आज राजधानी लखनऊ के पुराने लखनऊ में एक और जर्जर मकान गिरा अमीनाबाद में बताशे वाली गली में मकान गिरा बाल बाल बचे लोग इस तरह की घटनाओं के बाद प्रशासन और नगर निगम ने मामले की गंभीरता को समझा और मामलें को संज्ञान में लेते हुए बड़ी कार्रवाई का फैसला लिया हैं।
जानकारी के लिए बता दें की राजधानी लखनऊ में 150 से अधिक मकान हैं जिनकी हालत अति जर्जर है इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही कहेगे कि इन मकानों को अब तक खाली नहीं करवाया गया। जिसके कारण बरसात के मौसम में इनके ढह जाने की सम्भावना काफी बढ़ गयी हैं।
आज की सत्ता प्रदेश ब्यूरों
Post A Comment: