हरपालपुर, हरदोई ( अंकुश गुप्ता )।हरिद्वार व नरौरा से छोड़े गए पानी से क्षेत्र की रामगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे गांवों की फसलों में पानी घुसने की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने रविवार को रामगंगा नदी के किनारे बसे गांव नंदना, करनपुर, मंगरौरा,सिया,श्रीमऊ,नारायण पुर,अकबरपुर,बेहटा मुड़िया  सहित आधा दर्जन से अधिक गांवो का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से हालचाल लिया।क्षेत्रीय विधायक के साथ तहसीलदार मूसाराम थारू,नायब तहसीलदार आशीष सिंह ने बाढ़ राहत चौकियों पर तैनात राजस्वकर्मियों को बाढ़ से सम्बंधित पल पल की जानकारी देने के निर्देश भी दिए।



विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल उन्हें जानकारी दे वह बिधायक के साथ हर सम्भव मदद देने के लिए तैयार हैं।तथा लोगों से सतर्कता पूर्वक रहने को भी कहा।इस मौके पर रजनीश कुमार त्रिपाठी,दीपाँशू सिंह सोमवँशी ,भूरा सिंह,राजेश सिंह सहित राजस्व टीम के अलावा क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: