लखनऊ (सुजीत गुप्ता) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को 30 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। आलोक प्रियदर्शी एसपी एसटीएफ लखनऊ को हरदोई जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वही हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को अंबेडकरनगर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया।

तेज तर्रार पुलिस अफसरों में शुमार आलोक प्रियदर्शी 1991 बैच के पीपीएस अफसर हैं। 2007 में मेरठ के पुलिस क्षेत्राधिकारी रहने वाले आलोक प्रियदर्शी नोएडा के एसपी सिटी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में भी उन्होंने एसपी देहात की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है। वही मेरठ जिले में एसपी सिटी के रूप में भी आलोक प्रियदर्शी ने अपनी सेवाएं दी हैं। योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों में से एक आलोक प्रियदर्शी मौजूदा समय में लखनऊ में एसपी एसटीएफ का दायित्व संभाल रहे थे। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें आलोक प्रियदर्शी भी एक हैं। जिन्हें हरदोई जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। हरदोई में उनके आने भर की आहट से ही खलबली मची हुई है।
Share To:

Post A Comment: