शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने बताया कि घोषणा पत्र के साथ साथ इस बार किसानों को आधार नम्बर देना होगा, जो किसान सर्वे के दौरान सर्वेकमी को अपना घोषणा-पत्र एवं आधारकार्ड जमा नहीं कर पाये थे। ऐसे कृषक अपनी सम्बन्धित गन्ना विकास परिषद/समिति में किसी भी कार्यदिवस में जमा कर सकते हैं। यदि कोई कृषक अपना घोषणा पत्र व आधारकार्ड जमा नहीं करता है। तो उसका सट्टा बन्द किया जा सकता है। जनपद के सभी 1.50 लाख कृषकों को उनके मोबाइल नम्बर पर सन्देश प्रेशित कर दिये गये हैं। इस क्रम में प्रतिदिन 200-250 गन्ना कृषक समिति पर आकर सट्टा संचालन के सम्बन्ध में कागजी कार्यवाही पूर्ण कर रहे हैं। घोषणा-पत्र के बिना सट्टा संचालन न किये जाने की खबरों को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। इस बार जनपद में गन्ना का रकवा काफी बढ़ा है। लेकिन गन्ना समितियों के सदस्यों के सापेक्ष काफी सदस्य घोषणा-पत्र व आधार कार्ड की प्रति नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सर्वे पूर्ण होने के पश्चात कृषकों की खतौनी का मिलान किया जायेगा। आधारकार्ड से फर्जी व डबल सट्टे पकड़ में आ जायेंगे। फर्जी सट्टों के साथ उनके सट्टे भी बन्द कर दिये जायेंगे, जिनके आधारकार्ड नहीं होंगे। यह प्रक्रिया कृषकों को लाभ पहुँचाने के लिए की जा रही है। 1.50 लाख कृषकों के सापेक्ष लगभग 50 हजार कृषकों ने ही आधारकार्ड व घोषणा पत्र जमा किये हैं।
Share To:

Post A Comment: