शाहजहाँपुर ( शैलेन्द्र सक्सेना )। अल्हागंज क्षेत्र में आज ग्राम सभा इस्लामगंज के कोटा चयन में वोटिंग होनी थी जिसमें एक पक्ष की वोटिंग गिनती शुरू की गई इसके बाद गिनती होने वाले लोगों ने धांधली के तौर पर दूसरी बार लाइन में लगने के लिए खेतों से घूम कर आने लगे इससे दूसरे प्रत्याशी ने विरोध किया काफी कहने सुनने के बाद ना मानने पर पुलिस प्रशासन लगा रहने के बाद भी व्यवस्था सही ना हो पाने पर एक पक्ष जो पूर्व कोटेदार अशोक बाबू अग्निहोत्री का था उन सभी ने वोटिंग का बहिष्कार करते हुए बिना वोटिंग में हिस्सा लिए बगैर अपने-अपने घर चले गए जिसके बाद दूसरा पक्ष शेर सिंह की बहू कथा उनके पक्ष के सभी वोटों की गिनती की गई एक पक्ष की गिनती के बाद ही शेर सिंह की बहू के नाम कोटे का चयन प्रधान और सचिव ने मिलकर कर दिया जिस पर पूर्व कोटेदार अशोक बाबू अग्निहोत्री ने ने विरोध करते हुए एसडीएम जलालाबाद और डीएम शाहजहांपुर से शिकायत करने की बात कही उनका आरोप है की शेर सिंह के पक्ष में जो वोटर थे आप बाहर से बुलाए गए थे और उनके वोटरों को घुमा घुमा कर गिनती की जा रही थी जो नाजायज है हम उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत कर पुनः चुनाव  सही तरह से और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में कराने की मांग करेंगे अगर ऐसा ना हुआ तो हम सभी मिलकर इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे l

Share To:

Post A Comment: