एक लाख 78 हजार परिवार हो रहे ऑनलाईन खाद्यान्न वितरण से लाभांवितजिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक दी गई जानकारी

 सीहोर रिपोर्टर 

जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक 29 सितंबर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक एवं जिलास्तरीय सतर्कता समिति अध्यक्ष रंजीतसिंह गुणवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 
जिले में वर्तमान में 1 लाख 78 हजार 666 पात्र परिवार ऑनलाईन खाद्यान्न वितरण से लाभांवित हो रहे हैं।जिले में कुल 331 उचित मूल्य दुकानों पर नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति के सदस्य सचिव जिला पंचायत सीईओ अरुण कुमार विश्वकर्मा, जिला शिकायत निवारण अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर वीके चतुर्वेदी, जिला खाद्य अधिकारी शैलेष शर्मा तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
 बैठक में सचिव रंजीतसिंह गुणवान ने कहा कि खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मध्यान्ह भोजन (जिला पंचायत), एवं एकीकृत बाल विकास योजान के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंच रहा है, परन्तु लापरवाही न हो इसीलिये हमे समय-समय पर निगरानी करनी होगी।
14 वर्ष तक की आयु के प्रत्येक बालक को उसकी पोषणीय आवश्यकताओं के लिये समुचित नि:शुल्क भोजन प्रदान किया जाता है जिसमें 6 माह से 6 वर्ष की आयु समूह के बालकों को पोषणीय आवश्यकताओं के लिये स्थानीय आंगनवाड़ी के माध्यम से नि:शुल्क भोजन दिया जाता है।
 कुपोषित हितग्राहियों को आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से थर्ड मील के रूप में अतिरिक्त भोजन प्रदाय किया जाता है। 11.5 CM से कम वजन वाले बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराकर इनका इलाज कराया जाता है। अपैल 2018 से वर्तमान तक 699 बच्चों को भर्ती कराया गया है। उमंग शिविरों के माध्यम से कुपोषण को दूर करने संबंधी जानकारी प्रदान की जाती है अभी तक 120 उमंग शिविरों का आयोजन किया गया है। कुपोषित बच्चों के घरों पर पोषण वाटिका तैयार कराई गई है जिसमें सुरजना के पौधे, पपीता एवं सब्जी आदि लगाकर लाभांवित कराया जा रहा है।
Share To:

Post A Comment: