रायसेन में जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का शुभारंभ।

रायसेन


केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का जिला अस्पताल परिसर रायसेन में शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।एवं दीप प्रज्वलित कर योजना का शुभारंभ किया। वहीं डॉ शेजवार ने केंद्र सरकार की और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की। डॉ शेजवार ने कहा कि ये सरकार गरीबो और किसान हितेषी सरकार है।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का बिग एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भी किया गया। वहीं इस योजना के अंतर्गत पहले हितग्राही उमाशंकर को आयुष्मान भारत योजना का कार्ड प्रदान किया गया। इछावर अवसर पर उमाशंकर निवासी चनाकुंडा तहसील सुल्तानपुर ने कहा कि इस योजना का लाभ मिलने से मैं और मेरे परिवार में सभी बहुत खुश हैं। सभी गरीबों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज कराने  पर बिल का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। अब गरीबों को भी अच्छा इलाज मिल पाएगा कोई गरीब इलाज से वंचित नहीं रह पाएगा और हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।
Share To:

Post A Comment: