जन कल्याण संभल योजना मे पंचायतों की मनमानी:
150 रुपये के शपथ पत्र जबरदस्ती लगवाए जा रहे है,फार्म की प्रिंटिंग मे भी जबरदस्त भूल . . 

राजेश बनासिया भाऊँखेड़ी 


जन कल्याण सम्बल योजना के कार्डो में भारी गड़बड़ी से  लोग परेशान हैं                 इन दिनों इछावर ब्लॉक की अधिकांश पंचायतों में मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना के तहत कार्ड वितरण का कार्य चल रहा है  इन कार्ड को देखकर लगता है कि कार्ड की छपाई में सरकार ने बेकार ही लाखों रुपये फूंक दिए क्योंकि  जनकल्याण संभल के कार्डो में भारी गड़बड़ी है इन कार्ड में प्रमुख गड़बड़ी यह है कि कई लोगो की जन्मतिथि  गलत है, तो कईयो के मोबाईल नम्बर ही गलत छपे हैं इसके बावजूद भी ब्लॉक की कई पंचायते इन कार्डो का वितरण किये जा रही है। इस पर तत्काल रोक लगना चाहिये एंव  कार्ड में हो रही गलती को दुरुस्त करने के बाद ही लोगो को वितरण होना चाहिए। ग्राम भाऊंखेड़ी  निवासी कैलाश  वर्मा ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत मे एक शपथ पत्र के 150 रुपये लिये जा रहे इसके बाद ही पंचायत सम्बल योजना के कार्ड दे रही है जोकि सरासर गलत है।जबकि इछावर ब्लॉक की अन्य पंचायतें ऐसा कोई शपथ पत्र नही मांग रही हैं फिर भाऊंखेड़ी पंचायत में ये अनोखा नियम क्यो लागू किया जा रहा है ग्रामीण यह भी बता रहे है कि उक्त शपथ पत्र बनवाने में 150 रुपये का खर्च आ रहा है जिससे लोगों की जेब जबरदस्ती ही खाली हो रही है।
इस संबध मे सीईओ जनपद पंचायत डीएन पटेल का कहना है कि ग्रामीणों की इस शिकायत  का आज ही निराकरण किया जाएगा। मोबाइल नंबर भी सुधारे जाएंगे।
Share To:

Post A Comment: