सीहोर व नसरुल्‍लागंज में खाद्य-आपूर्ति  विभाग ने की कार्यवाही
10  प्रतिष्‍ठानों से 21 घरेलू गैस सिलेंडर जप्‍त


सीहोर

 कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी तरुण कुमार पिथोडे़ के निर्देशानुसार खाद्य आपूर्ति विभाग के अमले ने सीहोर एवं नसरुल्‍लागंज तसहील में मिठाई दुकानों की आकस्मिक जांच की गई। जांच के दौरान 10 प्रतिष्‍ठानों से 21 घेरेलू गैस सिलेंडर जप्‍त किए गए।
जिला आपूर्ति अधिकारी  शैलेष शर्मा के मार्गदर्शन में सीहोर के श्यामलाल निवासी दुल्‍हाबादशह से 1,नीलेश नाथ निवासी तहसील चौराहा से 2, अशोक राठौर निवासी वार्ड नंबर 4 से 1,  विजय यादव बड़ी ग्‍वालटोली से 1, अंकित गांधी लीसा टॉकिज से 2, रवि नागर से 1, सुरेन्‍द्र पचामा रोड़ से 1,  कपिल पुरविया से 1 एवं नसरुल्‍लागंज तहसील के  लाल सिंह बारेला निवासी मोगराखेड़ा से 3 तथा श्री मनोज बैरागी निवासी लाड़कुई से 8 घरेलू सिलेंडर जप्‍त कर कार्यवाही की है।
जांच दल में यहायक/कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा प्रकरण तैयार किए गए। इन प्रतिष्‍ठानों के संचालकों के विरुद्ध कामर्शियल गैस का उपयोग नहीं करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाना पाया गया। इनके विरुद्ध द्रवीत पेट्रोलियतम गैस आदेश का स्‍पष्‍ट उलंघ्‍घन किया गया जो आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम की धारा के अन्‍तर्गत कार्यवाही की गई है। प्रकरणों में कुल 40565/- रुपए की सामग्री जप्‍त की गई। खाद्य विभाग द्वारा जांच निरंतर जारी रहेगी।
Share To:

Post A Comment: