धूमधाम के साँथ दुर्गा प्रतिमाएँ विसर्जित, इछावर सहित कई गांवों मे हुए रावण दहन के कार्यक्रम

इछावर/फांगिया/ब्रिजिशनगर/भाऊँखेड़ी

दशहरे पर्व के अवसर पर श्रीराम बनकर ग्रामीणों ने 21-21 फीट ऊँचा रावण का पुतला दहन किया। ग्राम पंचायत फांगिया में दुर्गा प्रतिमाएँ समीपस्थ गुराड़ी तालाब मे विसर्जित की गईं। इसके पूर्व ग्रामीणों ने भव्य चल समारोह भी निकाला।  ब्रिजिशनगर में समरोहपूर्वक 21 फिट ऊँचे बुराई के प्रतीक पुतले को फूंका गया। यहाँ दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 21 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया था जिसको श्रीराम बनकर दहन किया गया साँथ ही श्रीबजरंग अखाड़े के कलाकारों को भी सम्मानित किया गया ब्रिजिशनगर मे झाँकियों का भव्य चल समारोह निकाला गया। अच्छी सजावट के लिए झांकी के कलाकारों को पुरस्कार प्रदान भी किए गए। इस अवसर पर सरपंच गुड्डी बाई,जनप्रतिनिधि ज्ञानसिंह राठौर,वन समिति अध्यक्ष रतनसिंह मेवाडा, डिप्टी रेंजर प्रकाशचंद्र उइके,ग्रामपटेल बाबूलाल,सतीश राठौर, राजेश मेवाड़ा,गौतम मेवाड़ा, गब्बर मेवाड़ा,पवन मेवाड़ा, धीरज राठौर, भादर पटेल, कमर भाई, देवकरण राठौर, मानसिंह वर्मा भवानी मेवाडा इंदर राठौर, हेमसिंह मेवाडा जीवन मेवाड़ा, सुरेश सिंह, पटेल बाबूलाल वर्मा, चंद्रसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्राम भाऊँखेड़ी एंव नादान में भी  भव्य चल समारोह निकाले गए प्रतिमाओं का विसर्जन कांकरखेड़ा जलाशय पर किया गया। इछावर मे ढोल-डीजे की अगुवाई मे दुर्गा प्रतिमाओं का चलसमारोह एंव विसर्जन कार्यक्रम जारी है।
Share To:

Post A Comment: