चुनाव में सेवाएं देने हेतु कलेक्‍टर ने जानी दिव्‍यांग शासकीय सेवकों की राय

सीहोर 

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने विभिन्‍न कार्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवकों की बैठक ली। बैठक में कलेक्‍टर ने चुनाव में डयूटी करने के लिए इच्‍छुक दिव्‍यांग शासकीय सेवकों की सराहना करते हुए कहा कि आपको साबित करना है कि आप लोग भी किसी से कम नहीं हो। उन्‍होंने कहा कि आप लोगों में से जो चुनाव में ड्यूटी करना चाहते हैं उनके लिए हम अलग से इस हेतु ट्रेनिंग की व्‍यवस्‍था करवाएंगे। आप लोगों को केवल शहरी मतदान केन्‍द्रों पर ही (अपने निवास स्‍थान वाला वार्ड छोड़कर) आपकी सुविधानुसार ड्यूटी लगाई जाएगी।  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मेहताब सिंह गुर्जर और अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी गगन सक्‍सेना उपस्थित थे।

मीडिया सेल में अतिरिक्‍त अधिकारी/कर्मचारी नियुक्‍त 

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 को लेकर जिला स्‍तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति‍ (एमसीएमसी) का संचालन कलेक्‍ट्रेट कक्ष क्रमांक 101 में किया जा रहा है। निर्वाचन कार्य की गंभीरता के मद्देनजर मीडिया सेल में अतिरिक्‍त अधिकारी/कर्मचारी नियुक्‍त किए गए हैं। जिसमें प्राचार्य राजेश त्रिपाठी, लेखापाल श्री कमल किशोर, सहायक ग्रेड-2 श्रीजवाहर हीरा नंदानी, आदेश कुमार दुबे शामिल हैं। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि नियुक्‍त किए गए अधिकारी/कर्मचारी त्‍त्‍काल प्रभाव से मीडिया सेल में उपस्थित होना सुनिशचत करें।
Share To:

Post A Comment: